Our Vision
भेदभाव स्वास्थ्य का एक बुनियादी और शक्तिशाली निर्धारक तत्त्व है। जाति, वंश,नस्ल, रंग, धर्म, स्थनीयता और विस्थापन अवस्था के आधार पर होनेवाले भेदभाव सारी दुनिया को लोगों को वैयक्तिक और सामुदायिक स्तर पर प्रभावित करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम मानव स्वास्थ्य को दुष्प्रभावित करने वाली इस बुराई को कम करें।रेस एंड हेल्थ एक समूह है जिसमें विद्याविद् (अकादमिसियन), सामाजिक कार्यकर्ता, नीति निर्माता और ज़मीनी संगठन शामिल हैं।यह सामूहिक प्रयास नस्लवाद और भेदभाव के कुप्रभावों के अध्ययन तथा इनसे निबटने के लिए सकारात्मक हस्तक्षेप के केंद्र (Hub) की तरह कार्य करेगा। ‘सबके लिए एक-सा स्वास्थ्य’ की दिशा में एक उत्प्रेरक अभियान पर हैं हम।हम आपको साथ चलने के लिए के आमंत्रित करते हैं ।
Race & Health Quarterly
Our new quarterly newsletter.